भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई ने ग्राहक केवाईसी मानदंडों का उल्लंघन करने पर तीन वित्तीय संस्थानों पर मौद्रिक दंड लगाया है।
पेमी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसी तरह महाराष्ट्र के रत्नचंद शाह सहकारी बैंक लिमिटेड पर 2 लाख जुर्माना लगाया गया। महाराष्ट्र के ही पूनावाड़ी नागरिक सहकारी बैंक पर भी केवाईसी प्रक्रियाओं के उल्लंघन के कारण एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।