भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम- एनपीसीआई ने बताया है कि यूनीफाईड पेमेन्ट इंटरफेस- यूपीआई ने पिछले साल दिसंबर के महीने में लगभग 16 अरब 73 करोड वित्तीय लेनदेन किए है। यूपीआई ने करीब 23 दशमलव दो-पांच लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए। एनपीसीआई के अनुसार लेनदेन की संख्या में प्रतिवर्ष 39 फीसदी और लेनदेन की राशि में 28 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले महीने औसत दैनिक लेनदेन राशि 74 हजार 990 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
Site Admin | जनवरी 2, 2025 7:50 अपराह्न
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम- एनपीसीआई ने बताया है कि यूनीफाईड पेमेन्ट इंटरफेस- यूपीआई ने पिछले साल दिसंबर के महीने में लगभग 16 अरब 73 करोड वित्तीय लेनदेन किए है।
