मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2025 8:37 अपराह्न

printer

भारतीय मानक ब्‍यूरो- बीआईएस का तलाशी अभियान

भारतीय मानक ब्‍यूरो- बीआईएस ने लखनऊ, गुरूग्राम और दिल्‍ली जैसे कई शहरों में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट समेत कई प्रमुख ई-कामर्स प्‍लेटफार्म के अनेक गोदामों पर तलाशी और जब्‍ती अभियान चलाया है। इस अभियान का उद्देश्‍य असुरक्षित और अप्रमाणित उत्‍पादों के वितरण पर रोक लगाना है।  

    बीआईएस ने निगरानी के दौरान पाया है कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मायंत्रा, बिग बासकेट के ई-कामर्स प्‍लेटफार्म पर अनेक अप्रमाणित उत्‍पाद बेचे जा रहे हैं। हालांकि इन उत्‍पादों पर बीआईएस चिन्‍ह अनिवार्य है। इन उत्‍पादों पर आईएसआई चिन्‍ह नहीं है या अवैध पंजीकरण नम्‍बर के साथ आईएसआई का चिन्‍ह लगा हुआ है। ये अप्रमाणित उत्‍पाद उपभोक्‍ता की सुरक्षा के लिए खतरा हैं क्‍योंकि इनका परीक्षण किसी स्‍वतंत्र तीसरे पक्ष ने नहीं किया है। यह परीक्षण सुरक्षा और कामकाज के न्‍यूनतम मानकों के लिए आवश्‍यक है।

    बीआईएस ने उपभोक्‍ताओं से ऐसे उत्‍पादों की सूचना देने के लिए बीआईएस केयर ऐप का उपयोग करने का अनुरोध किया है। यह ऐप उपभोक्‍ताओं को उत्‍पाद के संबंध में महत्‍वपूर्ण जानकारी उपलब्‍ध कराता है। इस ऐप का प्रयोग शिकायत करने के लिए भी किया जा सकता है। बीआईएस बाजार में उपलब्‍ध उपभोक्‍ता उत्‍पादों की लगातार निगरानी करता है। 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….