भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। प्रतियोगिता के क्वालिफॉयर में, ग्रुप-बी के चौथे और अंतिम मुकाबले में, भारत ने मेजबान थाईलैंड को दो-एक से पराजित किया।
भारत के लिए संगीता बासफोर ने दो गोल करके टीम को शानदार जीत दिलाई। इससे पहले, भारतीय टीम ने 22 वर्ष पहले एएफसी महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था।