भारतीय महिला पहलवानों ने वियतनाम के वुंग ताऊ में अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण और पांच रजत सहित सभी 10 वर्गों में एक-एक पदक जीतकर टीम खिताब जीत लिया है। भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रियांशी प्रजापत ने 50 किग्रा , रीना ने 55 किग्रा), सृष्टि ने 68 किग्रा और प्रिया ने 76 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। भारत की पांच अन्य पहलवानों ने भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन आखिर में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं, पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में विक्की ने 97 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि निखिल 61 किग्रा, सुजीत कलकल 65 किग्रा, जयदीप 74 किग्रा, चंद्रमोहन 79 किग्रा और सचिन ने 92 किग्रा में स्वर्ण पदक के लिए अपने मुकाबले खेलेंगे।
————