विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कहा कि भारतीय बैंकों और वित्तीय क्षेत्र के बीच घनिष्ठ संबंध भारत-मध्य एशिया आर्थिक संपर्क को मजबूत करेंगे। नई दिल्ली में भारत-मध्य एशिया व्यापार परिषद को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि मध्य एशियाई बैंकों द्वारा भारतीय बैंकों में विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते खोलने की दिशा में शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यूपीआई के उपयोग के बारे में भी कुछ चर्चा हुई है।
इस अवसर पर कजाकिस्तान के विदेश मंत्री मूरत नूर्टलेउ ने कहा कि भारतीय व्यापार समुदाय नवाचारों के मामले में सबसे आगे है और सभी देशों के लिए सतत विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने के वैश्विक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि कजाकिस्तान भारत के साथ अपने व्यापक संबंधों को गहरा करने और भारत के लिए एक विश्वसनीय, दीर्घकालिक साझेदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है। किर्गिज गणराज्य के विदेश मंत्री झीनबेक कुलुबाएव ने कहा कि मध्य एशियाई देशों ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाई है।