भारतीय नौसेना ने तटरक्षक बल के साथ समन्वित अभियान के तहत सिंगापुर की एमवी वान हेई 503 जहाज के चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया है। इस जहाज में कंटेनर विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। भारतीय नौसेना ने बताया कि घटना की सूचना कल सुबह करीब साढे नौ बजे मिली। सहायता के लिए तत्काल आईएनएस सूरत और एक डोर्नियर विमान की तैनाती कर दी गयी।
Site Admin | जून 10, 2025 8:23 पूर्वाह्न
भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के एमवी वान हाई-503 जहाज में भीषण आग के बाद फंसे चालक दल के 18 सदस्यों को बचाया
