अक्टूबर 5, 2025 3:35 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना का आईएनएस सह्याद्रि मलेशिया के केमामन बंदरगाह पर पहुंचा

भारतीय नौसेना का स्‍वदेशी युद्धपोत आईएनएस सहयाद्रि इन दिनों मलेशिया के केमामन बंदरगाह पर है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के सांस्‍कृतिक संबंधों और साझा समुद्री परंपराओं का जश्‍न मनाने के लिए यह पोत इस महीने की 2 तारीख को मलेशिया पहुंचा। इसका उद्देश्य भारत-मलेशिया समुद्री सैन्य सहयोग को मजबूत करना, दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल कायम करना और नौसैनिक अभ्‍यास करना है।आईएनएस सह्याद्रि मिसाइल से बचाव की क्षमता वाला तीसरा युद्धपोत है। इस पोत की यह तीसरी मलेशिया यात्रा है।