रक्षा मंत्रालय ने आज भारतीय तटरक्षक बल के लिए 149 सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो की खरीद के लिए नई दिल्ली में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एक हजार 220 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि ये अत्याधुनिक रेडियो उच्च गति के डेटा और सुरक्षित आवाज संचार के माध्यम से सुरक्षित और विश्वसनीय सूचना साझाकरण, सहयोग को सुनिश्चित करेगा। यह समुद्री प्रवर्तन कानून, खोज और बचाव अभियान, मत्स्य संरक्षण और समुद्री पर्यावरण संरक्षण सहित अपनी मुख्य जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए तटरक्षक बल की क्षमताओं को भी मजबूत करेगा। इस अनुबंध का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत पहल के साथ देश की विनिर्माण क्षमताओं तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने और विशेषज्ञता विकास को प्रोत्साहन देना है।
Site Admin | फ़रवरी 20, 2025 5:07 अपराह्न
भारतीय तटरक्षक बल के लिए, रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एक हजार 220 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
