भारतीय डाक पेमेंट बैक के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर आज संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुगम और सस्ती सेवाओं के जरिये वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने में बैंक की भूमिका का उल्लेख किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंधिया ने कहा कि इस बैंक में अब तक लगभग नौ करोड 88 लाख बैंक खाते खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बैंक के जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 45 हजार करोड रुपये हस्तांरित किए गए।