भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के हिसार में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों के लिए कांग्रेस के दरवाजे पूरी तरह से बंद हैं। प्रधानमंत्री ने हरियाणा कांग्रेस में मचे घमासान और अंदरूनी कलह पर कहा कि पार्टी के अंदर जनता की चिंता करने की नहीं, बल्कि वर्चस्व हासिल करने की लड़ाई चल रही है।