भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2025-26 के दौरान भी सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि निजी खपत में वृद्धि, बैंकों और कॉरपोरेट कंपनियों की स्वस्थ बैलेंस शीट, वित्तीय स्थिति में सुधार और पूंजीगत व्यय पर सरकार का निरंतर जोर भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि बनाए रखने में सहायक होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि घरेलू मांग में सुधार, उच्च क्षमता उपयोग, कॉरपोरेट्स और बैंकों की स्वस्थ बैलेंस शीट तथा उपभोक्ता और व्यापार तथा विनिर्माण क्षेत्र में और तेजी आने की उम्मीद है।
बैंक ने कहा कि सरकार का विनिर्माण आधार को व्यापक बनाने पर ध्यान केंद्रित करना और चल रही पीएलआई योजना तथा केंद्रीय बजट 2025-26 में घोषित राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन के माध्यम से नीति समर्थन से ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करने की उम्मीद है।