अमरीका में, दो भारतीय-अमरीकी संजय सिंघल और सुख कौर ने टेक्सास में सिटी काउंसिल के दूसरे चरण के चुनाव में जीत हासिल की है। शुगर लैंड के डिस्ट्रिक्ट 2 में, संजय सिंघल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नासिर हुसैन को हराया। श्री सिंघल सेवानिवृत्त ऊर्जा कार्यकारी और आईआईटी दिल्ली से स्नातक हैं। इसके अलावा, कैरोल मैककचेन शुगर लैंड का मेयर चुने गये हैं। यह भारतीय मूल की बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है।
Site Admin | जून 9, 2025 10:14 पूर्वाह्न
भारतीय-अमरीकी संजय सिंघल और सुख कौर ने टेक्सास में सिटी काउंसिल के दूसरे चरण के चुनाव में हासिल की जीत
