भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की। श्री वेडफुल ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूत समर्थन और एकजुटता की पुष्टि की।
प्रतिनिधिमंडल ने आज बर्लिन में जर्मन संसद के उपाध्यक्ष ओमिद नूरीपुर के साथ भी सार्थक बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के सैद्धांतिक रुख के लिए जर्मनी के मजबूत और स्पष्ट समर्थन की सराहना की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की सख्त प्रतिक्रिया से अवगत कराया और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन बुंडेस्टैग के सदस्य राल्फ ब्रिंकहॉस और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट से भी मुलाकात की। श्री लाशेट ने कहा कि जर्मनी और भारत एक विश्वसनीय साझेदारी साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी भारत के साथ खड़ा है।