भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय को धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
नई दिल्ली में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने पार्टी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान अधिकारियों के ऋण माफ करने के लिए रिश्वत दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने यंग इंडिया संगठन की आड़ में अवैध रूप से जमीन भी हासिल की है।
इस बीच, कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया है। कल प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।