भारतीय जनता पार्टी ने आज ऑपरेशन सिंदूर की कथित आलोचना को लेकर कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमला बोला।
नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने सेना की सफलता को सरेंडर के समान बताया वह उनकी बहादुरी और बलिदान का स्पष्ट अपमान है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के इस दावे पर सवाल उठाया कि 26/11 के मुंबई हमलों के बाद यूपीए सरकार ने कहा था कि आतंकवादी गतिविधियों से पाकिस्तान के साथ बातचीत प्रभावित नहीं होगी।
उन्होंने इसे विश्वासघात करार दिया। उन्होंने यह भी पूछा कि यूपीए सरकार ने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक सैन्य जीत के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान को क्यों दे दिया था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पार्टी सांसद संबित पात्रा ने भी आरोप लगाया कि श्री गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना और देश का अपमान किया है।
कल भोपाल में एक कार्यक्रम में श्री पात्रा ने कांग्रेस नेता की इस संबंध में की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसी भी राजनेता या विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देती।
श्री पात्रा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला परमाणु शक्ति संपन्न देश में घुसकर, नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके और 100 से अधिक आतंकवादियों को मारकर लिया गया।
उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई के दौरान 11 पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट कर दिए गए। उन्होंने दावा किया कि यह सब रिकॉर्ड में है और सबूतों से समर्थित है। श्री पात्रा ने यह भी कहा कि भारत ने कभी भी आतंकवाद के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है।