दिल्ली की झुग्गी-झोपडियों में नागरिकों की समस्याओं को रेखांकित करने के लिए भाजपा ने आज राजधानी की 254 झुग्गी और सेवा बस्तियों में दिल्ली सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के साथ भाजपा सांसदों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों और नेताओं ने झुग्गी-झोपडी में रहने वाले लोगों की समस्याओं को उठाया।
प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकत्ताओं ने सरकार के विरूद्ध तख्तियां और बैनर दिखाए तथा नारेबाजी भी की। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि झुग्गी और सेवा बस्ती के नागरिक वास्तव में दिल्ली के विकास की नींव है। सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री सचदेवा ने कहा कि यह काफी खेदपूर्ण है कि दिल्ली सरकार के द्वारा किए गए वायदों के बावजूद भी यहां के निवासी दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी यहां की जीवन परिस्थितियों में सार्थक परिवर्तन लाने का काम करते रहेगी।