भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की कल जर्मनी की यात्रा संपन्न हो गई। इस दौरान, जर्मनी के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व, नीति निर्माताओं और विचारकों को आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ और सैद्धांतिक रुख की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
प्रतिनिधिमंडल ने बर्लिन में जर्मन सरकार और संसद के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ शून्य-कतई बरदाश्त न करने की नीति के भारत के सैद्धांतिक रुख और सीमा पार आतंकवाद से निपटने की अपनी रणनीति से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी के सांसदो और वार्ताकारों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय मामलों के क्षेत्र में सक्रिय जर्मन संसद के वरिष्ठ सदस्यों और जर्मनी के एक प्रमुख विचारक, कोनराड एडेनॉयर स्टिफ्टंग के साथ बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में जर्मनी के प्रमुख विचारकों और जानी मानी हस्तियों के साथ भी बातचीत की।
जर्मनी के वार्ताकारों ने भारत का समर्थन व्यक्त किया और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक साथ आने की तत्काल आवश्यकता पर भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करते हुए रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी क्षेत्र में भारत-जर्मनी सहयोग पर भी चर्चा की।