यूरोप में पशुओं में मुंहपका-खुरपका रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ के देशों से व्यक्तिगत रूप से मांस और दुग्ध उत्पादों के आयात पर आज से रोक लगा दी है।
अब ब्रिटेन में प्रवेश कर रहे यात्रियों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए भेड़, बकरी, गाय, सुअर के मांस और दुग्ध उत्पादों को लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सैंडविच, मक्खन और दूध लाने पर भी पाबंदी रहेगी-चाहे उन्हें शुल्क रहित दुकानों से ही क्यों न खरीदा गया हो।
खुरपका-मुहपका रोग पशुओं में होने वाला विषाणुजनित रोग है जो खुर वाले जानवरों जैसे गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, ऊंट, हिरण आदि को प्रभावित करता है।