मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2025 7:40 पूर्वाह्न

printer

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दो दिन की यात्रा पर आठ अक्‍टूबर को आयेंगे भारत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दो दिन की यात्रा पर आठ अक्‍टूबर को भारत आयेंगे। यह उनकी  भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि नौ अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और श्री स्‍टारमर विज़न-2035 के अनुरूप, भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न पहलुओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

 

यह व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपसी संबंधों जैसे प्रमुख विषयों पर केंद्रित दस-वर्ष की कार्य योजना है।

   

दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते से उपलब्‍ध होने वाले अवसरों की तलाश के लिए व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे। श्री मोदी और श्री स्‍टारमर आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी भाग लेंगे। श्री स्‍टारमर की इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच एक मजबूत और दूरदर्शी साझेदारी के निर्माण की आशा है।