ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आज कजान घोषणा को स्वीकार किया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय संस्थानों में सुधारों की जरूरत पर जोर दिया गया है। कजान में मीडिया से बातचीत में आर्थिक संबंधों के प्रभारी सचिव दम्मू रवि ने बताया कि घोषणा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए सदस्य देशों की आकांक्षाओं का समर्थन किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में सहयोग भी घोषणा का महत्वपूर्ण अंग है जिसमें राष्ट्रीय मुद्रा में भुगतान भी शामिल है। श्री रवि ने कहा कि सम्मेलन के दौरान जलवायु परिवर्तन भी सभी नेताओं के लिए प्रमुख विषय रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स में जनहित पर केन्द्रित सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।
Site Admin | अक्टूबर 23, 2024 8:36 अपराह्न | BRICS