राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तथा आतंकवाद से जुडे मुददों सहित आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रिक्स ढांचे के भीतर संयुक्त प्रयासों से इनका समाधान तलाशा जाना चाहिए। वे आज रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स देशों के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में बोल रहे थे। श्री डोभाल की रूस यात्रा ऐसे समय हो रही है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी यह मानकर चल रहे हैं कि भारत और चीन दोनों यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पिछले महीने अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया था कि यूक्रेन और रूस को दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को हल करने के तरीके खोजने होंगे। श्री मोदी ने आश्वासन दिया था कि भारत इसके लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।