ब्रिक्स के सदस्य और साझेदार देश 17वें शिखर सम्मेलन के लिए रियो द जेनेरो पहुंच गये हैं। सम्मेलन छह और सात जुलाई को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम रियो द जेनेरो पहुंच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सदस्य देशों के शेरपा संयुक्त घोषणा के प्रारूप की तैयारी कर रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 5, 2025 10:16 अपराह्न
ब्रिक्स के सदस्य और साझेदार देश 17वें शिखर सम्मेलन के लिए रियो द जेनेरो पहुंचे
