एडिलेड में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बना लिये थे। भारत अभी भी 29 रन से पीछे है। ऋषभ पंत 28 और नीतिश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 24 और शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेल। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंग्स और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए, वहीं भारत की पहली पारी मात्र 180 रन पर सिमट गई थी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है।