बैडमिंटन में भारत के किरण जॉर्ज का मुकाबला आज कोरिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान के ची यू-जेन से होगा।
इससे पहले, जॉर्ज ने कल पहले राउंड में अपने वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी गुयेन हाई डांग को कड़े मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-15 से हराया। दुनिया के 41वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम हारने के बावजूद अगले दौर में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष किया।