बैडमिंटन में, किदाम्बी श्रीकांत ने कल चीनी ताइपे के वांग पो-वेई को लगातार गेम में हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही कनाडा ओपन सुपर थ्री हंडरेड टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई।
श्रीकांत पहले गेम में जल्दी ही पिछड़ गए; हालांकि, दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दोनों गेम आसानी से जीत लिए। अब उनका सामना कल प्रथम वरीयता प्राप्त ताइवान के चोउ टिएन-चेन से होगा। शंकर सुब्रमण्यन भी ताइवान के हुआंग यू-काई को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। अब उनका सामना जापानी शटलर केंटा निशिमोटो से होगा। महिला एकल में, भारत की श्रीयांशी वलिसेट्टी आज शाम क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज से भिड़ेंगी।