दिल्ली पुलिस ने बड़े स्तर पर बैंकिंग धोखाधड़ी में संलिप्त अखिल भारतीय साइबर अपराध सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यह नेटवर्क कई माध्यमों से संचालित होता था। इसमें फर्जी ऋण कॉल सेंटर और सुनियोजित ढंग से संचालित सेक्सटॉर्शन रैकेट भी शामिल था।
नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने कहा कि आरोपी बैंक किट्स को खरीदने में शामिल थे।
आरोपी उन किट्स को विभिन्न व्यक्तियों को बड़ी रकम की पेशकश करके कई तरह की साइबर धोखाधड़ी को सुविधाजनक बनाने के लिए उनका उपयोग कर रहे थे।
इन आरोपियों को गिरफ्तार करके अपराध शाखा ने पांच करोड़ रूपये की नकदी बरामद की है। श्री गौतम ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिससे दो धोखाधड़ी मॉडयूल का पर्दाफाश हुआ है।
इनमें से एक मॉडयूल मुंडका क्षेत्र से संचालित हो रहा था। यह मॉडयूल बैंक की आड़ में ऋण संबंधी धोखाधड़ी में संलिप्त था। दूसरा मॉडयूल सेक्सटॉर्शन में संलिप्त था, जहां व्यक्तियों की निजी तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन प्राप्त करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।