केन्द्रीय राज्य मंत्री विरन्ना सोमन्ना ने कहा है कि बेंगलुरू-मदुरई एक्सप्रेस से इन दो स्टेशनो के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा। मदुरई और बेंगलुरू के बीच वंदेभारत रेल सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए परियोजनाओं का आवंटन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार रेल क्षेत्र में अधिक रोजगार सृजित करने में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि संशोधित पम्बन रेल पुल दिसम्बर तक तैयार हो जाएगा।