छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के इंद्रावती थाना क्षेत्र के जंगल में कल शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों माओवादियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक माओवादी अनिल पूनेम माटवाड़ा एलओएस कमांडर के पद पर सक्रिय था और इस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था। वहीं, दो अन्य माओवादी पालो पोड़ियाम और दीवान मड़कम पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। ये दोनों माटवाड़ा एलओएस सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 8:20 अपराह्न
बीजापुर जिले के इंद्रावती थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों माओवादियों की पहचान कर ली गई
