अक्टूबर 18, 2025 7:45 पूर्वाह्न

printer

बीएसएनएल ने शुरू की एक रुपये में दिवाली 4जी योजना, नए ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन की मुफ्त सेवा

भारत संचार निगम लिमिटेड-बीएसएनएल ने पूरे देश में नए ग्राहकों के लिए त्‍यौहारों के दौरान एक रुपये में दिवाली 4 जी योजना शुरू की है। यह योजना 15 अक्टूबर से 15 नवम्‍बर तक लागू रहेगी। इस दौरान अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन दो जीबी डाटा और 100 एसएमएस सहित तीस दिनों के लिए मुफ्त मोबाईल सेवा दी जाएगी। इस योजना की घोषणा करते हुए अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि ने बताया कि एक रुपये की इस योजना से लोग इस अत्‍याधुनिक और मेक इन इंडिया 4 जी नेटवर्क का अनुभव कर पाएंगे। इसके अलावा बीएसएनएल ने विभिन्‍न ग्राहक वर्गों के लिए अलग-अलग पांच योजनाएं शुरू की हैं।