बिहार में छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना की रस्म निभाई गई। सूर्य देव और उनकी मां छठी मैया को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने खरना प्रसाद के रूप में खीर और रोटी खाई और इसे परिवार के अन्य सदस्यों में बांटा। खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया है।
Site Admin | नवम्बर 6, 2024 6:52 अपराह्न | kharna