बिहार में कोई भी पात्र मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण- एसआईआर कार्य जोर-शोर से जारी है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। बूथ स्तर के अधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक, चुनाव अधिकारी, राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर के एजेंट और कार्यकर्ता गहन पुनरीक्षण के लिए जम़ीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने एक वक्तव्य में कहा कि एक करोड़ चार लाख से अधिक गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। यह संख्या इस वर्ष 24 जून को बिहार में पंजीकृत कुल मतदाताओं का 13 दशमलव 19 प्रतिशत है। सात करोड़ 38 लाख से अधिक प्रपत्र पहले से वितरित किए जाने के साथ इनका प्रतिशत भी बढकर 93 दशमलव 57 प्रतिशत हो चुका है।