बिहार के सीवान और सारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। मद्यनिषेध और उत्पाद मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में सीवान में 20 लोगों की और सारण में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि 22 लोग बीमार हैं और तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है। उन्होंने कहा कि जान गंवाने वालों के परिजनों को शराबबंदी कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।