प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बिहार और पटना के लोगों के लिए कल एक ऐतिहासिक दिन है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पटना शहर को एक नया यात्री टर्मिनल मिलेगा जो अधिक यातायात को संभाल सकेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को कई वर्षों से इसका इंतजार था। कल ही बिहटा हवाई अड्डे के एक नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखी जाएगी। इन पहलों से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और वाणिज्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह कल दोपहर अलीपुरद्वार में पश्चिम बंगाल भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Site Admin | मई 29, 2025 8:58 पूर्वाह्न
बिहार और पटना के लोगों के लिए कल एक ऐतिहासिक दिन है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
