बागेश्वर में कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चरस और कीड़ा जड़ी की अवैध तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दो लोगों को अवैध चरस और कीड़ा जड़ी के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।