बागेश्वर जिले की सुंदरढूंगा घाटी में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कनाकटा दर्रे को नौ वर्षीय बालक ने अपनी ट्रैकिंग टीम के साथ पार कर अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। सात दिवसीय इस कठिन अभियान में बेंगलुरू के नौ सदस्य शामिल थे। कनाकटा दर्रे को पार करने का यह इस साल का पहला सफल अभियान है।
सात दिवसीय यह ट्रैकिंग अभियान ‘ट्रेक विद दानू’ के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस अभियान के गाइड जीतू दानू थे, जो वर्षों से हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग कराते आ रहे हैं। जीतू दानू ने बताया कि केविन की लगन और साहस, प्रकृति प्रेमी और रोमांच रखने वाले लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।
बर्फीले रास्ते, कठिन चढ़ाई और ऑक्सीजन की कमी जैसी चुनौतियों को पार करते हुए केविन ने साबित कर दिया कि जुनून और धैर्य से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे बागेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि बागेश्वर जिले में कनाकटा, सुंदरढुंगा, पिंडारी और मैकतोली जैसे ट्रेक्स अब विश्वभर के ट्रैकरों को आकर्षित कर रहे हैं।