बांग्लादेश में प्रधानमंत्री के पद से हटाई गई शेख हसीना के इस्तीफे पर कथित टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग के बीच बांग्लादेश नेशनल पार्टी के नेता सलाहुद्दीन अहमद ने आज कहा कि पार्टी वर्तमान स्थिति में राष्ट्रपति का पद खाली नहीं देखना चाहती। ढाका में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद खाली होने से देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न होगा।
इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने कहा था कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन पर कानूनी या संवैधानिक तरीको की बजाय राजनीतिक चर्चा और राष्ट्रीय एकता के जरिए कोई फैसला लिया जा सकता है।
कल बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आधिकारिक आवास बंगभवन के बाहर छात्रों ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
मोहम्मद शहाबुद्दीन 13 फरवरी 2023 को निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गये।