बांग्लादेश में बुधवार रात को राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यक छात्रों पर अन्य छात्र समूहों और स्थानीय लोगों ने हमला किया। पुलिस की मौजूदगी में हुए हमले में एक दर्जन से ज़्यादा छात्र घायल हो गए, जिनमें से ज़्यादातर अलग-अलग जातीय अल्पसंख्यक समुदायों से थे। घायलों में कई छात्राएँ भी शामिल थीं।
प्रदर्शन करने वाले पीड़ित आदिवासी छात्रों ने पाठ्यपुस्तकों में “आदिवासी” शब्द के साथ भित्तिचित्रों को फिर से लगाने की माँग करते हुए ढाका में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या और पाठ्यपुस्तक बोर्ड -एनसीटीबी भवन के सामने जुलूस निकाला।