बांग्लादेश ने म्यांमार के राखिन राज्य में बांग्लादेश के माध्यम से “मानवीय गलियारे” की अनुमति देने की किसी भी संभावना से इनकार किया। बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान ने कहा कि सरकार ने न तो किसी पक्ष के साथ इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा की है और न ही चर्चा करने का इरादा है। हालांकि, उन्होंने सेना प्रमुख और विदेश कार्यालय दोनों के साथ घनिष्ठ सहयोग की पुष्टि की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दृढ़ता से कहा कि बांग्लादेश इस तरह का गलियारा प्रदान करने के लिए किसी बाहरी दबाव में नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि संयुक्त राष्ट्र के साथ वर्तमान चर्चा केवल म्यांमार के राखिन राज्य में भोजन और दवा जैसी मानवीय सहायता पहुंचाने को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित है। डॉ. रहमान ने कहा कि इस संबंध में भविष्य के किसी भी निर्णय को सभी संबंधित हितधारकों के परामर्श से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश केवल अपनी भूमि के माध्यम से राखिन को सहायता की अनुमति देने पर विचार करेगा।