बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने अंतरिम सरकार से राजनीतिक पार्टियों से परामर्श के जरिए चुनाव संबंधी आवश्यक सुधार करने को कहा है। उन्होंने जल्द से जल्द राष्ट्रीय चुनाव कराने की मांग की है।
ढाका में कल एक चर्चा में आलमगीर ने अंतरिम सरकार के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर युनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने अभी तक नौकरशाही सहित मुख्य क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों से चर्चा के आधार पर महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं किए हैं।