बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने आज कहा कि बांग्लादेश को भारत के साथ चल रही व्यापार मंदी के समाधान की उम्मीद है, जो पिछले दो से तीन महीनों से जारी है, यह जानकारी बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है। ढाका में एक सेमिनार में उन्होंने कहा कि मुद्दों को जल्द ही सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाएगा।
विदेश सलाहकार ने कहा कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश और भारत के विदेश कार्यालयों के बीच विचार-विमर्श के लिए कल ढाका पहुंचेंगे। बैठक में द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों और आपसी हित के अन्य मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है।