मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2025 11:03 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: आज राजनीतिक दलों के साथ अगले दौर की वार्ता करेंगे मुहम्मद यूनुस

बांग्लादेश में, मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस आज दोपहर राजनीतिक दलों के साथ अगले दौर की वार्ता करेंगे। कल संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आज़ाद मजूमदार ने कहा कि सुधारों से संबंधित मौजूदा चर्चा में शामिल सभी राजनीतिक दलों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

 

हालांकि, रविवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि डॉ. यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार सुधारों के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है और दिसंबर में चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल रही है। यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका में एक कार्यक्रम में सलाहुद्दीन ने सरकार की आलोचना की।

   

 

सलाहुद्दीन ने कहा कि मुहम्मद यूनुस ने आज वार्ता का एक और दौर आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जो चर्चा हो चुकी है, उसे संकलित करें और उसे देश के सामने प्रस्तुत करें।

 

 

लेकिन इसके बजाय, मोहम्‍मद यूनुस केवल रस्में निभा रहे हैं और कोई वास्तविक काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मुख्‍य सलाहकार पर पिछले आश्वासन को पूरा न करने के लिए भी निशाना साधा। इसमें दिसंबर  चुनाव कराने की बात कही गई थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान