बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और उन्होंने राजनीतिक दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बयान में मायावती ने कहा कि बंगाल, महाराष्ट्र के बदलापुर, बिहार और उत्तर प्रदेश के कन्नौज, आगरा और फर्रुखाबाद जिलों में हो रही खासकर मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या और आत्महत्या की घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं ।