बम्बई उच्च न्यायालय ने बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपी अक्षय शिन्दे की मौत के मामले में महाराष्ट्र पुलिस को फटकार लगाते हुए कई सवाल पूछे हैं। अक्षय शिन्दे सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसके पिता ने पुलिस के इस दावे को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी कि अक्षय शिन्दे ने एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर उसे गोलीबारी के लिए उकसाया था। न्यायालय की पीठ ने कहा है कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जानी चाहिए।