बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर चमोली जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने चमोली से बदरीनाथ धाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजमार्ग पर चल रहे सुरक्षा कार्यों को यात्रा से पहले दुरुस्त करने और 30 अप्रैल तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुगम करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने क्षेत्रपाल, छिनका, बिरही चाड़ा, पागलनाला आदि भूस्खलन क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कुबेर गली, ब्रह्म कपाल, दर्शन लाइन, रिवर फ्रंट के निर्माण कार्यों, पेयजल लाइन और सीवर लाइन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।