चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आज देहरादून में हेलीकॉप्टर शटल सेवा और चार्टर हैली सेवा कंपनियों के साथ चर्चा की। बैठक में हेली सेवा से आने वाले तीर्थयात्रियों का विवरण एक दिन पहले मंदिर समिति को उपलब्ध कराने समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा से पहले हैली कंपनियों के साथ बैठक का उद्देश्य सभी आम तीर्थयात्रियों और हेली तीर्थयात्रियों के बीच समन्वय स्थापित करना और सरल व सुगम दर्शन सुनिश्चित करना है।