भारत के रोहन बोपन्ना और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार एडम पावलेसेक फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। इसे रोलांड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है।
भारतीय-चेक जोड़ी ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में फेबियन रेबुल और सादियो डौम्बिया को हराया। पहला सेट 6-7 से हारने के बाद, बोपन्ना और पावलेसेक ने अगले दो सेट 7-6, 6-2 से जीतकर जोरदार वापसी की। कल उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के हेनरी पैटन और फ़िनलैंड के हैरी हेलियोवारा की जोड़ी से होगा।