फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पिछले साल के विजेता कार्लोस अल्कराज़ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 22 वर्षीय अल्कराज़ ने टूर्नामेंट में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अमरीका के बेन शेल्टन को तीन घंटे 19 मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-3, 4-6, 6-4 से पराजित किया।
यह अल्काराज़ के करियर की 100वीं जीत है। अब अल्कराज़ का सामना अमरीका के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टॉमी पॉल से होगा जिन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को सीधे सेटों में हराया।
महिला सिंगल्स में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने अमांडा अनिसिमोवा को 7-5, 6-3 से हरा कर लगातार 10वें ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सबालेंका का सामना अब अंतिम आठ में ओलिम्पिक चैंपियन झेंग किनवेन से होगा। चीन की झेंग किनवेन ने कठिन मुकाबले में लियुडमिला सैमसोनोवा को हराया।
इससे पहले दिन में पिछले साल की विजेता और तीन बार की चैंपियन इगा स्वियातेक ने एलेना रयबाकिना को हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की स्वियातेक 6-1, 2-0 से पिछड़ रही थी लेकिन अपनी लय और धैर्य बनाए रखते हुए उन्होंने 1-6 6-3 7-5 से जीत दर्ज की।
स्वियातेक इस प्रतियोगिता में 25 मैचों में जीत हासिल कर महिला टेनिस खिलाड़ियों के विशिष्ट समूह में पहुंच गई जिसमें टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मोनिका सेलेस और क्रिस एवर्ट शामिल हैं।