नोवाक जोकोविच और विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दौर में पहुंच गये हैं।कल जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के क्वालीफायर फिलिप मिसोलिक को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए उनका अगला मुक़ाबला ब्रिटेन के कैमरन नॉरी से होगा। सिनर ने चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को 6-शून्य, 6-1, 6-2 से पराजित किया। अब उनका अगला मुक़ाबला रूस के एंड्री रूबलेव से होगा।
पिछले साल के उपविजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज़ेवरेव ने फ़्लावियो कोबोली को 6-2, 7-6, 6-1 से हराया, जबकि महिलाओं के ड्रॉ में अमरीका की मैडिसन कीज़ ने अपने ही देश की सोफिया केनिन को 4-6, 6-3, 7-5 से पराजित किया।
अमरीका के कोको गॉफ़, जेसिका पेगुला और हैली बैपटिस्ट ने भी अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज के मुक़ाबले में वर्तमान विजेता कार्लोस अल्काराज़ का मुक़ाबला बेन शेल्टन से होगा, जबकि महिलाओं के वर्ग में इगा स्विएटेक पूर्व विंबलडन विजेता एलेना रयबाकिना से भिडेंगी।