फ्रेंच ओपन के पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में आज स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इटली के लोरेंजो़ मुसेती को 4-6, 7-6, 6-0, 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं एक अन्य सेमी-फाइनल में इटली के जैनिक सिनर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच आमने-सामने होंगे।
पहले सेमीफाइनल में भारतीय समयानुसार शाम छह बजे नोवाक जोकोविच का सामना जैनिक सिनर से और इसके बाद कार्लोस अल्काराज़ का सामना लोरेंजो मुसेती से रात साढे दस बजे होगा।
महिला सिंगल्स में अमरीका की कोको गॉफ ने पेरिस में लुई बॉइसन को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गॉफ अपने तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची हैं। कल फाइनल में कोको गॉफ का सामना बेलारूस की आर्यना सबालेंका से होगा।
पुरूष डबल्स सेमीफाइनल में आज ब्रिटेन के नील स्कुप्सी और जो सेलिसबरी का सामना अमरीका के इवान किंग और क्रिश्चियन हैरिसन की जोड़ी से होगा। मैच शाम तीन बजकर चालीस मिनट से शुरू होगा।
महिला डबल्स में अलेक्जांड्रा क्रूनिक और आना सर्गेवना डैनिलिना की जोड़ी का सामना अल्रीके पिआ इकेरी और एरी होजोमी की जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में मीरा आंद्रिवा और डायना श्नाइडर की जोडी का मुकाबला सारा इरानी और जास्मिन पाओलिनी श्नाइडर की जोडी से होगा।